हिमाचल: दुल्हन का जोड़ा पहनकर पत्नी ने नम आंखों से दी शहीद अमित को आखरी विदाई, नौ माह में ही उजड़ गया सुहाग- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल: दुल्हन का जोड़ा पहनकर पत्नी ने नम आंखों से दी शहीद अमित को आखरी विदाई, नौ माह में ही उजड़ गया सुहाग- क़हलूर न्यूज़

Views

हिमाचल: दुल्हन का जोड़ा पहनकर पत्नी ने नम आंखों से दी शहीद अमित को आखरी विदाई, नौ माह में ही उजड़ गया सुहाग

मण्डी -क़हलूर न्यूज़

अरूणाचल में पेट्रोलिंग के दौरान सड़क हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए मंडी के जोगिंदर नगर के भटवाड़ा गांव के नायक अमित कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे पहुंचा। पूरे गांव में माहौल गमगीन रहा। भारत माता की जय के नारों से गूंजते रहे।


सुहागिन के जोड़े में पत्नी ने शहीद पति को अश्रुपूर्ण विदाई दी । परिजनों की आंखों से भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। 23 अक्तूबर को पेट्रोलिंग के दौरान सड़क हादसे में नायक अमित कुमार की मौत हो गई थी। 

उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया। हवाई मार्ग से दिल्ली तक जांबाज सैनिक की पार्थिव देह पहुंचाई गई और उसके उपरांत सेना के एक विशेष वाहन में शव मंगलवार को जोगिंद्रनगर पहुंच। इस दौरान स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। 

नौ माह में ही उजड़ गया सुहाग

बदेहड़ पंचायत के भटवाड़ा गांव से संबंध रखने वाले नायक अमित कुमार की नौ माह पहले ही शादी हुई थी और इस करवाचौथ में पत्नी ने अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रखने की भी तैयारी थी। इसी दौरान पति की शहादत की खबर आ जाने से पूरा परिवार स्तब्ध है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं बहन भी भाई की आकस्मिक मौत पर बेसुध हो चुकी है। मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा छिन जाने से हर आंख नम है।
 

".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad