भराड़ी पंतहेड़ा की अंजलि शर्मा बनीं नर्सिंग ऑफिसर, एम्स बिलासपुर में देंगी सेवाएं- क़हलूर न्यूज
भराड़ी - रजनीश धीमान
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की घुमारवीं के पंतहेड़ा गाँव की अंजली शर्मा नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुई हैं। अंजलि 28 अक्तूबर को नर्सिंग अधिकारी के रूप में चिकित्सा अधीक्षक भारतीय आयुर्वेद संस्थान बिलासपुर में अपना कार्यभार ग्रहण करेगी ।
अंजलि के पिता दीना नाथ शर्मा विद्युत विभाग में कार्यकर्ता हैं
है और माता ग्रहणी हैं । दीना नाथ शर्मा ने बताया कि इनकी बेटी की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल शुरू हुई और इसके पश्चात उच्च शिक्षा राधा कृष्णा स्कूल घण्डलवी से, और नालागढ़ से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की है।