हमीरपुर: टौणीदेवी में डंगा धंसने से एक बाइक समेत छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त - क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

हमीरपुर: टौणीदेवी में डंगा धंसने से एक बाइक समेत छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त - क़हलूर न्यूज

Views

हमीरपुर: टौणीदेवी में डंगा धंसने से एक बाइक समेत छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त

हमीरपुर-क़हलूर न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सिविल अस्पताल टौणीदेवी के साथ लगती पहाड़ी दरकने से नीचे सड़क पर खड़ी पांच गाड़ियां और एक बाइक इसकी चपेट में आई है।हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यहां पर गाड़ियां पार्क की गई थीं, जो चट्टान गिरने से क्षतिग्रस्त हुई हैं। यहां पर लगातार चट्टानें गिरने का खतरा भी बना हुआ है। इसके चलते एक स्टाफ मेंबर के क्वार्टर को भी खाली करवाया गया है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि पुलिस, राजस्व, होमगार्ड टीम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर हैं तथा हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजीलाल चौहान तथा बमसन के नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल मौके पर बचाव टीम के साथ हैं। एसडीम हमीरपुर डॉक्टर चिरंजीलाल चौहान ने बताया कि कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

पहाड़ी धंसने से मलबे में एक बाइक और पांच कारें  मलबे में दबने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के स्टाफ मेंबर के एक क्वार्टर को खाली करवा दिया गया है। यहां पर चट्टानें गिरने के खतरे को देखते हुए इसे खाली करवाया गया है। अंधेरा होने की वजह से अब सुबह ही मलबे को पूरी तरह से हटाया जाएगा। एहतियात के तौर पर क्वार्टर को खाली करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गाड़ियों को भी घटना में आंशिक नुकसान पहुंचा है। उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad