मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सराज स्थित पोलिंग बूथ मुरहाग में अपने परिवार सहित किया मतदान - क़हलूर न्यूज़
मण्डी - क़हलूर न्यूज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सराज स्थित पोलिंग बूथ मुरहाग में अपने परिवार सहित मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने मण्डी लोकसभा क्षेत्र सहित जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और क्षेत्र की खुशहाली के लिए सभी का 'मत' महत्वपूर्ण होता है।