हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन की दो दिवसीय राज्य स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट सम्पन्न- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन की दो दिवसीय राज्य स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट सम्पन्न- क़हलूर न्यूज़

Views

हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन की दो दिवसीय राज्य स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट सम्पन्न

बिलासपुर 13 सितम्बर:-क़हलूर न्यूज़

लुहणू वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स गोविंद सागर झील में बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन एवं हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट 2021 के समापन अवसर पर उपायुक्त पंकज राय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।


इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि 14 साल के बाद गोविंद सागर झील में राष्ट्रीय स्तर की कायकिंग एण्ड कनोइग चैपियनशिप का आयोजन 21 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स फ्रेंडली मीट में सिखाए गए गुर का युद्ध स्तर पर अभ्यास कर खिलाड़ी कायकिंग एण्ड कनोइग चैपियनशिप के लिए तैयारी करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिले इसके लिए हिमाचल प्रदेश कायकिंग एण्ड कनोइग एसोशिएशन कटिबद्ध है।..


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। जिला में जगह-जगह खेल स्टेडियम, ठहरने की अच्छी सुविधा, सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण खेलों को बढ़ावा देने की ओर एक साकारात्मक कदम है।


उन्होने कहा कि खेलों से खिलाडियों में धैर्य और संयम विकसित होता है जो उसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने और उन पर विजय पाने में मदद करता है। खेलने से ना केवल शरीर सुगठित होता है बल्कि मन में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।..


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बढ़ते नशे के प्रचलन के कारण दिशाहीन हो रही युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए खेलों को अधिक से अधिक महत्व देना होगा ताकि युवा नशे जैसे बुराइयों से हटकर खेलों का रुक करें। उन्होने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी ऊर्जा को खेलकूद गतिविधियों में लगाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 80 खिलाड़ियों ने वाटर स्पोर्ट्स की फ्रेंडली मीट में भाग लिया। इस मौके पर बच्चों को कायकिंग, कनोइग, ड्रैगन वोट, राफ्टिंग स्विमिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल गौतम, वाटर स्पोर्टस प्रशिक्षक जमुना ठाकुर, जिला महासचिव इशान अख्तर, बिलासपुर जिला कायकिंग एण्ड कनोइग एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी सुरेंद्र सोनी, सीमा चंदेल, निर्मला राजपूत, इम्तियाज खान, रेखा बिष्ट, हर्ष दबडा, बिंदिया चंदेल, विजय कुमार, गोविंद सागर एडवेंर्चर एण्ड वाॅटर स्पोट्र्स एसोशिएशन के पदाधिकारी रेखा बिष्ट, सराज अख्तर मौजूद रहे।
.0.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad