बिलासपुर - विकास खण्ड घुमारवीं और झण्डूता में बनाए गए मतदान केन्द्र - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर - विकास खण्ड घुमारवीं और झण्डूता में बनाए गए मतदान केन्द्र - क़हलूर न्यूज़

Views

विकास खण्ड घुमारवीं और झण्डूता में बनाए गए मतदान केन्द्र

बिलासपुर 13 सितम्बर:- क़हलूर न्यूज़

जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने बताया कि जिला बिलासपुर की पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप-निर्वाचन, 2021 के लिए विकास खण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायत भुलस्वाएं के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़ी भगोट मतदान केन्द्र 4-रंगलोह को संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाया गया है।  .

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायत दसलेहड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसलेहड़ा मतदान केन्द्र 4-(झमराड़ियां-1) को सामान्य मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत नखलेहड़ा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला नखलेहड़ा मतदान केन्द्र 6-घराण को भी सामान्य मतदान केन्द्र बनाया गया है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad