भराड़ी - राधा कृष्णा स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस - क़हलूर न्यूज़
भराड़ी - रजनीश धीमान
राधा कृष्णा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घण्डलवी
में आज डा ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के कार्यक्रम को शिक्षक दिवस के रूप में बडे धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्जन के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर डा 0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुये उनके जीवन के बारे में प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन सुनील ठाकुर ( प्रधानचार्य ) के द्वारा किया गया ।
विद्यालय के प्रधानचार्य सुनील ठाकुर ने डा 0 राधाकृष्णन को याद करते हुए फूल अर्पित करते हुए शिक्षक के महत्व को बताया । इस अवसर पर राज कुमार, संजीव धीमान, विवेक शर्मा ,अमित, शर्मिला,अरुणा, सुशीला, को उनके सर्वोच्च कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया साथ ही साथ विद्यालय अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया ।
अंत में विद्यालय की प्रधानचार्य सुनील ठाकुर ने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के बिना आज हम पहली बार अध्यापक दिवस मना रहे हैं और सभी अध्यापक आज विद्यार्थियों की कमी महसूस कर रहे हैं । उन्होंने सभी विद्यार्थियो द्वारा घर से ही इतने बेहतरीन तरीके से अध्यापक दिवस मनाने के लिए धन्यवाद दिया और अभिवावकों को भी उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया ।