राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम के चयन के लिए घुमारवीं में शुरू हुआ राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
संजीव शामा,घुमारवीं।
आज घुमारवीं के आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हिमाचल प्रदेश खो खो संघ द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
इस मौके पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के प्रधान डॉ केडी लखनपाल ने की।
इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अपनी ऐच्छिक निधि से खो-खो संघ को 20 हजार रुपये देने की घोषणा भी की, साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए हर कदम उठा रही है । प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के डाइट भत्ते को भी दोगुना कर दिया गया है ताकि खिलाड़ियों को खेल के मैदान में किसी भी रूप से कोई भी दिक्कत ना आए तथा खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।
साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में मौजूद सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रयियोगिता की जानकारी देते हुए डॉ केडी लखनपाल ने बताया कि खो-खो संघ की चेयरमैन डॉक्टर मल्लिका नड्डा के दिशा निर्देशों के अनुरुप यह इस तरह का पहला आयोजन है जो प्रदेश में किया जा रहा है। क्योंकि इससे पहले केवल बच्चों के ट्रायल करवा कर ही टीम का चयन किया जाता था । ताकि राज्य के हर गांव और हर जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिल सके।
उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता से पहले सभी जिलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं करवाकर संघ ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बच्चों को चुनकर टीमों का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें 10 टीमें लड़कों की तथा 9 टीमें लड़कियों की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित बच्चों को 40 वीं राष्ट्रीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में शिरकत करने का मौका मिलेगा जो इस बार 22 सितंबर से 26 सितंबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रही है ।
डॉक्टर लखन पाल ने बताया की हिमाचल प्रदेश संघ का यह मानना रहा है राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जाने से पहले कि इस तरह की प्रतियोगिता में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करवा कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिले। लखन पाल के अनुसार इसके बाद बच्चों के लिए एक कैंप का आयोजन किया जाएगा ताकि सभी चयनित खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आए और बच्चे पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो सके। लखन पाल ने उम्मीद की है कि इस बार बच्चे हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।