सठाणी गांव के पीड़ित को आर्थिक सहायता बांटी
भराड़ी (रजनीश धीमान)
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत भपराल के गांव सठाणी की अंजू देवी पत्नी मदन लाल की एक जुलाई 2021 को गौशाला सहित तीन गाय और तीन बकरियां जिंदा जल गई थी । जिसको ग्राम पंचायत भपराल ने 132189 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई । जिसमें ग्राम पंचायत भपराल की सारी जनता ने 1,22,389 और भराड़ी बाजार के व्यापारियों द्वारा 9800 रुपए की राशि इकट्ठी की गई
। जो कि कुल मिलाकर 1,32,189 रुपए की राशि एकत्रित हो गई । जिसे अंजू देवी पत्नी मदन लाल गांव सठाणी को पंचायत पदाधिकारियों व पंचायत की प्रबुद्ध जनता के समक्ष भेंट किए । ग्राम पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत भोपाल के सभी लोगों व भराड़ी बाजार के व्यापारियों के द्वारा किया गया सहयोग बहुत ही सराहनीय कदम रहा । इसी तरह ग्राम पंचायत भपराल जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी ।
इसके अलावा सरकार व प्रशासन द्वारा भी पीड़ति परिवार की मदद की गई साथ ही और संस्थाओं ने भी अपना सहयोग दिया । इस मौके पर सचिव धर्मदास , वार्ड सदस्य वंदना ठाकुर , नीना ठाकुर , अरुणा जसवाल , सोनिया , सुनीता ठाकुर , हेमराज प्रकाशचंद सहाराक पतना ताकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।