कंदरौर - युवक ने की छलांग लगाने की कोशिश बड़ा हादसा टला
सदर थाना के अंतर्गत एक युवक ने कंदरौर पुल की रैलिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी में जा रहे पहलवान निशांत ने गाड़ी से उतरकर युवक के हाथ के कड़े को पकड़ लिया। इससे युवक नीचे गिरने से बच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस की छत पर खड़े होकर रस्सा डालकर युवक को बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक युवक ने कंदरौर पुल की रैलिंग पर चढ़कर छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान गाड़ी में जा रहे पहलवान निशांत ने फुर्ती दिखाकर गाड़ी को खड़ा करके युवक को बचाने के लिए रैलिंग के नीचे से हाथ डाल दिया।
छलांग लगाने वाले युवक के हाथ का कड़ा निशांत के हाथों में आ गया। इसके बाद निजी बस चालक ने बस को रोककर युवक को बचाने का प्रयास किया। लोगों ने बस की छत पर चढ़कर रस्सा डालकर युवक को बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के परिजनों को सूचित किया। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
युवक की पहचान सोमनाथ गांव तल्याणा सिंदर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है। युवक की जान बचाने वाले निशांत पेशे से पहलवान हैं। कुश्तियों में तो नाम रोशन करते ही हैं लेकिन आज एक घर के चिराग को बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है।