जिला बिलासपुर में 16 सितम्बर को लगेंगे कोविड रोधी टीके
Type Here to Get Search Results !

जिला बिलासपुर में 16 सितम्बर को लगेंगे कोविड रोधी टीके

Views

जिला बिलासपुर में 16 सितम्बर को लगेंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर 15 सितम्बर:- (रजनीश धीमान)

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 16 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 16 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुहाड़, गेहडवीं, कपाहडा, मरोतन, ऋषिकेश, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाला, धराड, दसलेहडा, बल्ही मलेटा, ढोलग, करलोटी, बैहल, सुन्हणी, खालसाई, भड़ोली कलां, फटोह, कोटलु, बैहना जट्टां, ग्राम पंचायत पनोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र औहर, मन्नाण, घडीर, बडगांव, नागरिक चिकित्सालय घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, बैहल, स्वाहण, गुरु का लाहोर, भाखड़ा, सलोआ, टोबा, तरसुह, उप स्वास्थ्य केन्द्र नकराणा, मझारी, लखणु, बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हटवाड, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल, मैहरी काथला, बड्डू शाहनी, लैहरी सरेल, कुह मझवाड, बप्याड, सुशनाल, मल्यावर, कर्यलग, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, नसवाल, बाडी मझेडवा, टकरेडा में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।


इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागीसुंगल, मलोखर, राजपुरा, नम्होल, भजुन, छडोल, मंडी माणवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र चरणमोड़, कोठीपुरा, बामटा, तरेड, सलनु, चांदपुर-1, निचली भटेड, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोडा में टीकाकरण किया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad