तालमेल न होने पर लटका ओवरहेड ब्रिज का काम
संजीव शामा,घुमारवीं।
घुमारवीं शहर में बन रहे पहले ओवरहेड फुट ब्रिज का काम विभागों की आपसी तालमेल की कमी की वजह से रुक गया है ।
बताते चलें कि घुमारवीं शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर नागरिक अस्पताल परिसर के लिए 45 लाख रुपये से एक ओवरहेड फुट ब्रिज का निर्माण शुरू किया जा रहा है ।जिसका शिलान्यास खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बीते 27 फरवरी किया था ।
बताते चलें कि इस ओवरहेड फुटब्रिज के बनने से जहां एक और लोगों को नागरिक अस्पताल घुमारवीं में आने जाने वालों को सहूलियत मिली है वही इसके साथ साथ पास लगते स्कूल तथा अन्य कारणों में आवाजाही करने वालो की सुगमता को देखते हुए निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं लोगों को हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों से भी सुरक्षा मिलनी है लेकिन विभागों की आपसी तालमेल की कमी की वजह से इस ओवरहेड ब्रिज के अस्पताल के विपरीत दिशा में बनने वाले पिलर का काम काफी समय से रुका पड़ा है।जिसकी वजह उसके ऊपर से बिजली विभाग इसकी हाईटेंशन तारों का गुजरना है ।
निर्माण से पहले बताया गया था कि इस फुट ब्रिज के निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी तथा तय समय से पहले इस ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लेने की भी बात विभागों द्वारा की गई थी लेकिन अब उन्हीं विभागों की लापरवाही तथा लेटलतीफी के कारण इस ब्रिज का काम काफी दिनों से रुका पड़ा है ।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कपिल का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग को इस बारे में अवगत करवा दिया गया था तथा इन तारों को हटाने का भी निवेदन भी किया गया था लेकिन अभी तक इन तारों को नहीं हटाया गया है जिसकी वजह से काम रोकना पड़ा है ।
जबकि बिजली विभाग के सहायक अभियंता नरेश रनौत ने बताया कि विभाग ने इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया है। तथा कुछ ही दिनों में इसके लिए वर्क आर्डर निकाल दिया जाएगा। तथा आने वाले कुछ दिनों में इन तारों को हटा दिया जाएगा ताकि ब्रिज के निर्माण में कोई अड़चन पैदा ना हो।।