भराड़ी- शिक्षक ने खोया हुआ पर्स जरूरी दस्तावेज लाैटाकर दिया ईमानदारी का परिचय - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी- शिक्षक ने खोया हुआ पर्स जरूरी दस्तावेज लाैटाकर दिया ईमानदारी का परिचय - क़हलूर न्यूज़

Views

शिक्षक ने खोया हुआ पर्स जरूरी दस्तावेज लाैटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

भराड़ी -रजनीश धीमान

जहां  महज कुछ पैसों के लिए भाई- भाई व दोस्तों के बीच झगड़े हो जाते हैं वही समाज में कुछ ऐसे लोग अभी भी है जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उनकी असली मालिक तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही लोगों की बदौलत आज भी इमानदारी जिंदा है ।इमानदारी की ऐसी ही मिसाल पेश की है गांव घण्डालवी के जसवंत सिंह धीमान ने।

 जसवंत सिंह पेशे से स्कूल अध्यापक हैं जो मरहाना स्कूल में कार्यरत हैं ।जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह कोठी के रहने वाले सुशील कुमार पुत्र शंकर राम का पर्स घर से जाते वक्त रास्ते में कहीं गिर गया ।पर्स में पैसों के साथ-साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे ।

 अध्यापक जसवंत सिंह धीमान जब सुबह स्कूल जा रहे थे तो कोठी के पास उन्हें यह पर्स मिला इसके बाद उन्होंने उसके मालिक तक पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन जब  मालिक का उन्हें कोई पता नहीं चला तब उन्होंने इसे घुमारवीं के चर्चित सोशल मीडिया के फेसबुक पेज "GHUMARWIN 174021" का सहारा लेकर पर्स के मालिक की खोजबीन शुरू कर दी ।

जिससे कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया के माध्यम से पर्स के मालिक को ढूंढ लिया गया तथा उनसे संपर्क करने के बाद उन्हें उनका पर्स उनके दस्तावेज तथा पैसों सहित वापस लौटाया गया ।

जिसके बाद पर्स के मालिक ने जसवंत सिंह धीमान का आभार जताते हुए कहा कि यदि उनके कागजात किसी और के हाथ लग जाते तो है उनका दुरुपयोग भी कर सकता था ।इसके अलावा उक्त सभी दस्तावेज दोबारा बनवाने के लिए उन्हें विभागों के कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ते।

 लेकिन उनकी ईमानदारी के चलते उन्हें समय रहते उन्हे उनके पैसे तथा दस्तावेज उन्हें मिल गए ।इसके साथ-साथ उन्होंने GHUMARWIN 174021 फेसबुक पेज का भी आभार जताया।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad