![]() |
फोटो-शिविर में उपस्थित लोग |
तल्याण में नाबार्ड की सहायता से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
घुमारवीं, रजनीश धीमान
ग्राम पंचायत तल्याण के गांव तल्याण में नाबार्ड की सहायता से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र घुमारवीं के सौजन्य वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए वित्तीय साक्षरता केंद्र घुमारवीं के समन्वयक व वरिष्ठ प्रबंधक राजेन्द्र ठाकुर ने बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से बैंकों द्वारा जारी भिन्न-भिन्न योजनाओं का लाभ आवश्यकता अनुसार लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आग्रह किया।
अपने सभी बैंक खातों में नामांकन करवाने का आग्रह किया ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को वित्तीय लेन देन भिन्न भिन्न डिजिटल माध्यमों एटीम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा आदि से करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतने, अपना एटीएम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करने बारे जागरूक किया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई गई भिन्न-भिन्न ऋण योजनाओं , मुख्यमंत्री संवलमबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालन क्रेडिट कार्ड व बैंक द्वारा ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया।
शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान बिमला देवी सदस्य नीलम सहकारी सभा प्रधान जय लाल , सचिव विनोद कुमार, भूतपूर्व सचिव राम लाल स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी व स्थानीय शाखा के प्रबंधक बनीता, शिव राज, बलदेब सहित लगभग 75 लोगों ने भाग लिया।