बिलासपुर में 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाएगा मातृ वंदना सप्ताह
बिलासपुर -रजनीश धीमान
दिनांक 04 09 2021 डाहड़ पंचायत में मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी देते हुए कहा कि मातृ वंदना सप्ताह जिला भर में 1 से 7 सितंबर 2021 तक मनाया जा रहा है ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक भूपेश नड्डा ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत तीन किश्तों में 5000 की राशि दी जाती है व जननी सुरक्षा योजना के तहत लगभग 1000 की राशि पात्र लाभर्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती है।जिसमें मुख्य से पात्र लोगों को लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना है।बैंक प्रबंधक ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों को घर द्वार बैंक की सुविधा देना है।।l
उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मातृ वंदना सप्ताह को मनाते हुए हाथों में मेहंदी लगाकर प्रतियोगिता भी की गई।इस कार्यक्रम में वृत्त पर्यवेक्षक श्रीमती रेशो देवी जी,हि प्र ग्रामीण बैंक डाहड के प्रबंधक रंगील सिंह, पंचायत प्रधान श्री चन्द्र शेखर सिंह जी व उप प्रधान देवेंद्र सिंह जी,भागा देवी ,अनुराज कुमार व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने भी भाग लिया।