उपायुक्त बिलासपुर ने अमृत महोत्सव में किसानों को निशुल्क औषधीय पौधों का वितरण कर आयुष आपके द्वार का किया विधिवत शुभारंभ
संजीव शामा । घुमारवीं
जिला बिलासपुर के घुमारवीं में 1 सितंबर को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय पादप बोर्ड एवं आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्य औषधीय पादप बोर्ड के संयुक्त तत्वधान से आजादी के अमृत महोत्सव पर आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आनंदी शैली ने की जबकि उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। जिला बिलासपुर के औषधीय पादप बोर्ड के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी वैद्य अभिषेक ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर जिला के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आये 70 किसानों को निशुल्क औषधीय पौधे रोपण हेतु वितरित किए गए।
हर एक किसान को 5 वृक्ष नुमा औषधीय पौधे एवं 20 छोटे-छोटे हर्ब स्वरूप औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए गए। वैद्य अभिषेक ठाकुर ने विस्तार पूर्वक मिडिया को बताया की आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत औषधीय पादप बोर्ड की किसानों के हित में बेहतरीन योजना है और वह योजना औषधीय पौधों की खेती के माध्यम से किसानों की आय को दोगुना करना इसका लक्ष्य है जिसके लिए विभाग निरंतर प्रयत्नशील है और जिला बिलासपुर में किसानों को समय-समय पर सूक्ष्म स्तर पर या बड़े स्तर पर कैंप का आयोजन करके इस बारे में प्रेरित किया जा रहा है और विभाग की औषधीय पौधों से संबंधित योजनाएं पहुंचाई जा रही है।
।उन्होंने बताया की वर्तमान में जिला बिलासपुर के लिए औषधीय पौधों की खेती की योजना में अश्वगंधा शतावरी सर्पगंधा मूसली तुलसी औषधीय पौधों को योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है जिस पर विभाग शुरुआती प्रोत्साहन के तौर पर अनुदान भी प्रदान कर रहा है और किसानों को समूह के माध्यम से इस खेती को करने के लिए समय-समय पर आवश्यकतानुसार हर संभव मदद कर रहा है। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त बिलासपुर ने बताया के औषधीय पौधों की खेती भविष्य में स्वस्थय एवं पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसानों को इसे खेती के तौर पर अपनाना चाहिए जिससे कि उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी और अपने आसपास भरपूर मात्रा में स्वास्थ्य की दृष्टि से औषधीय पौधे भी विशुद रुप में उपलब्ध हो जाएंगे उन्होंने औषधीय पौधों की खेती पर बल दिया। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग से उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ संजय शर्मा डॉ विकास डॉ मोनिका डा नीलकमल सहित जोरावर सिंह वीना ठाकुर चुनी लाल लखनपाल,कैप्टन जोगिंदर सिंह, कैप्टन राजेश मैहता कृष्णु राम अमर नाथ धनी राम ताराचंद विचित्र भाग सिंह वीर सिंह इत्यादि किसान उपस्थित रहे।