गुग्गा मंदिर मोहड़ा में उमड़ी आस्था की भीड़
मुख्यातिथि के तौर पर नरेंद्र ठाकुर ने की झंडा रस्म अदा
घुमारवीं( रजनीश धीमान)
गुग्गा मंदिर मोहड़ा में झंडा रस्म अदा की गई। इस दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में नरेंद्र ठाकुर ने शिरकत की। लोग दूर दूर से आस्था का रोट लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं तथा गुग्गा के चरणो में रोट चढ़ाया। गुग्गा गायन मंडली ने गुग्गा जाहर पीर महिमा का गुणगान किया। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारा सामाल धार्मिक आस्था से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। हर वर्ष राम नवमी को गुग्गा मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है।
इससे हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं इससे भाई चारे की भावना बढ़ती है। मन्दिर कमेटी प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि कोविड नियमांे की पालना करते हुए लोगों ने मंदिर में माथा टेका। उन्होंने बताया कि क्षेत्र गुग्गा गायन मंडली ने सात दिनों तक घर घर जाकर गुग्गा जाहरपीर गाथा का गुणगान किया। मान्यता है कि गुग्गा जाहर पीर सांपों से हमारी रक्षा करते हैं। विक्रम सिंह ने कहा कि बुधवार को समापन अवसर पर जिला परिषद सदस्य शालू रणौत मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।