एनएचएम कर्मचारियों का शोषण करना बंद करे सरकार।--अरविंद शर्मा
एनएचएम कर्मचारियों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से मिलकर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा।
संजीव शामा, घुमारवीं
आज दिनांक एक सितंबर को एनएचएम कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से मिला और उनको अपना मांगपत्र दिया और भरोसा लिया की शीघ्र एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए।
इस संदर्भ में एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द शर्मा ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य समिति में एनएचएम कर्मचारी पिछले 15से 20सालों से अनुबंध पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन आज तक सरकार ने इनके लिए कोई नीति नहीं बनाई है। एनएचएम कर्मचारी संघ लंबे समय से एनएचएम कर्मचारियों के लिए रेगुलर पे स्केल की मांग कर रहा है लेकिन आज तक सरकार द्वारा सिर्फ आश्वाशन है मिले हैं।
जिस कारण प्रदेश भर के कर्मचारियों में भरी रोष है। कर्मचारी बमुश्किल अपने आप को संभाले हुए हैं। न जाने कब ये गुबार फट जाए और कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ जाए। सरकार की बेरुखी से एनएचएम कर्मचारी बेहद नाराज और दुखी हैं ।एनएचएम कर्मचारी संघ अनेकों बार मुख्मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर अपनी जायज मांग रख चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वाशन ही आज तक मिले हैं।15साल, 20साल यहां तक कि 22साल से अनुबंध पर नौकरी करने के बाद भी एनएचएम कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल के लिए गुहार लगानी पड़ रही है ये शर्मनाक है और व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह है। ..
अन्य सुविधाएं तो दी नहीं पर रेगुलर पे स्केल तो मिलना ही चाहिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शीघ्र इसकी घोषणा करें। ये 1500 कर्मचारियों और उनके परिवारों का सवाल है। कर्मचारियों का शोषण बन्द किया जाए। इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अनिल महाजन, प्रदीप,विजय,तनुजा,पंकज,बंदना,नीलम, मीना,नागेन्द्र, डॉ नवनीत प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे