अनियंत्रित कार ने खड़ी कार को मारी टक्कर
घुमारवीं | संजीव शामा
घुमारवीं थाना के अंतर्गत आने वाले पट्टा कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टा चौक पर सड़क किनारे एक इनोवा गाड़ी खड़ी थी तभी अचानक दूसरी तरफ से आ रही अल्टो कार चालक ने गाड़ी से संतुलन खोते हुए खड़ी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने के बाद अल्टो कार पलटने के बाद दोबारा सीधी खड़ी हो गई। यहां तक की अल्टो कार के एयरबैग भी खुल गए थे। जिस कारण गाड़ी में बैठे सवारियों का बचाव हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में करीब 4-5 लोग सवार थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है तथा कार सवार सभी लड़के सुरक्षित बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।