छात्र नेताओं के वि ० वि ० मे रोक पर NSUI बिलासपुर उग्र, दी आंदोलन की चेतावनी
16 अगस्त घुमारवीं ,रजनीश धीमन
जिला NSUI बिलासपुर अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने प्रेस मे जारी विज्ञप्ति मे बताया कि आज NSUI बिलासपुर ने विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवइये को लेकर महामहिम राजयपाल जी को एस डी एम महोदय जी के सुप्रीडेंट के माध्यम से ज्ञापन प्रेसित किया
भारद्वाज ने बताया कि
विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही व नाकामियों के कारण आज प्रदेश के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है। बार बार ज्ञापन के द्वारा समस्याओं के निपटारे की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन छात्रों की सभी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगठन लंबे समय से प्रदेशभर के हजारों छात्रों की इन सभी मांगों को उठा रहा है। लेकिन छात्रों की मांगों को अनदेखा होता देख छात्रों को मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 31-जुलाई-2021 को NSUI के छात्रों द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के परिसर में छात्रों की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें NSUI के छात्रों ने कुलपति से मिलने की मांग की ताकि वे अपना मांग पत्र उन्हे सौंप सके, लेकिन कुलपति महोदय ने छात्रों की बात को नकारते हुए सुरक्षाबलों व पुलिस को आगे करके छात्रों को रोका। जब छात्रों इसका विरोध किया तो इस पर कुलपति ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पुलिसकर्मियों के द्वारा छात्रों पर बल प्रयोग करवा दिया। इस घटनाक्रम में कई छात्रों को चोटें आई और कई छात्रों के कपड़े भी फटे।
, कुलपति महोदय की जी ने समस्याओं को दूर करने के बजाए प्रसासन के तानाशाही रवैये के कारण NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री छतर सिंह ठाकुर जी सहित 5 अन्य छात्रों के खिलाफ एक फरमान जारी किया, जिसमे तीन छात्र नेताओं को वि.वि. परिसर में आने से प्रतिबंधित किया गया है जबकि अन्य तीन को एक वर्ष के कंडक्ट प्रोबेशन में रखा गया है। जो कि सीधे रूप में छात्रों की आवाज़ दबाने का प्रयास है और सीधे तौर पर छात्रों के अधिकारों का हनन है।
अभिषेक भारद्वाज ने सरकार व प्रसासन से अनुरोध किया है कि इन नेताओं पर लगाए प्रतिबंध वापस लें व वि.वि. प्रशासन को एक स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित कर प्रदेशभर के हजारों छात्रों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा NSUI प्रदेश के सभी जिलों मे उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी ,इस मौके पर नितिन चड्डा, सचिन, अमन , अतुल आदि उपस्थित रहे