घुमारवीं महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
घुमारवीं । रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में भारतवर्ष की स्वतंत्रता का 75 वां दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण इस अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराकर सलामी ली। महाविद्यालय के एनसीसी, रेंजर्स एंड रोवर तथा एनएसएस के दल ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। महाविद्यालय की सभी गतिविधियों के समन्वयक प्रो.सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में लगभग डेढ़ वर्ष के अन्तराल के बाद कोविड-19की एस.ओ.पी.तथा नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोरोना काल की लम्बी चुप्पी के पश्चात भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम के नारों से परिसर गूंज उठा। प्रो.यशपाल चोपड़ा,प्रो. प्रवीण सांख्यान तथा प्रो.राजेन्दर शर्मा के संयोजन से महाविद्यालय की एन.सी.सी.,रेंजरस एण्ड रोबर्स तथा एन.एस.एस. के स्वयं सेवियों ने सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों तथा वीर शहीदों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए याद कर श्रद्धांजलि भेंट की।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश विशेष रूप से जिला बिलासपुर के कारगिल शहीदों याद किया। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता हमें सर्वोच्च बलिदान और संघर्ष के पश्चात मिली है तथा इसे संभाल कर रखना युवा पीढ़ी का संयुक्त दायित्व है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.पी. एवं.जनेऊ, प्रो.प्रीतमलाल, प्रो. बच्चन सिंह, प्रो.ज्योति प्रभा,प्रो.नीलम शर्मा, प्रो.मनोरमा,डॉ रिपन, प्रो.अंजना तथा सभी अध्यापक एवं अन्य गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।