राजनीतिक भुखमरी का शिकार हुआ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र : विक्रम शर्मा
घुमारवीं भाजपा में विधरोह के स्वर बुलंद
पांच हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की जाएगी महापंचायत : विक्रम शर्मा
घुमारवीं ।मोनिका शामा
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र बुरी तरह से राजनीतिक उपेक्षा और भुखमरी का शिकार हुआ है । यह बात आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व निदेशक विक्रम शर्मा ने कही । विक्रम शर्मा ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की जनता असहाय और बेसहारा महसूस कर रही है क्योंकि आज इस विधानसभा क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था हो चुकी है की कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता भी राजनीतिक उपेक्षा की स्थिति से गुजर रही है । विक्रम शर्मा ने कहा कि वैसे तो घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र बहुत सौभाग्यशाली है क्योंकि अगर प्रदेश भर में भाजपा का सबसे ज्यादा कैडर अगर कहीं है तो है घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में है और इस बात को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी माना है ।
उन्होंने दावा किया कि वह पूरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तथा सभी कार्यकर्ताओं के संपर्क में है । आज सभी कार्यकर्ताओं के मन में उनकी उपेक्षा की बात घर कर गई है क्योंकि उनका मानना था कि जब केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार होगी तथा इस विधानसभा क्षेत्र से उनके विधायक मंत्री बनेंगे तो स्वाभाविक रूप से एक स्वर्णिम युग में प्रवेश करेंगे लेकिन आज हालात ठीक इसके विपरीत हैं क्योंकि विधानसभा क्षेत्र का हर कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है । विक्रम शर्मा ने आज दावा करते हुए कहा कि दिसंबर में वह पूरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा पूरा कर लेंगे जिसके पश्चात दिसम्बर माह में ही विधानसभा क्षेत्र में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा
जिसमें 5000 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता भाग लेंगे क्योंकि आज जो विधानसभा क्षेत्र की स्थिति है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह आने वाले विधानसभा का चुनाव हर हाल में लड़ेंगे तथा जिसके लिए उन्होंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं उनका कहना था दिसंबर माह में कार्यकर्ताओं की सीधी बात पार्टी हाईकमान से करवाई जाएगी तत्पश्चात अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह किसी भी अन्य विकल्प के साथ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में उतरेंगे
विक्रम शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले यह दावा किया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जितना भी बेसहारा गोवंश है उसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी परंतु आज स्तिथि बिल्कुल इसके विपरीत है और आज सड़कों पर पहले की अपेक्षा 2 गुना गोवंश सड़कों पर घूम रहा है । अगर एक महीने में गोवंश की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया तो सड़को पर घूम रहे गोवंश को मंत्री के घर के बाहर बांध दिया जाएगा ।