बी वाक स्नातक पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया
घुमारवीं । रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में बी वॉक स्नातक डिग्री की उपाधि में दो कोर्सेज 'रिटेल मैनेजमेंट' तथा 'हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म' के लिए इन दिनों ऑनलाइन तथा ऑफलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने कहा इन कोर्सेज में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थीयों को यदि ऑनलाइन माध्यम से किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वे किसी भी कार्य दिवस पर महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा की कोविड-19 की एस ओ पी के चलते प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आने के लिए नियमों का पालन करना होगा।
महाविद्यालय बी वाक के समन्वयक डॉ. प्रवीण रणौत ने बताया की इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी दसवीं,10+ 2, चरित्र प्रमाण पत्र तथा जाति, वर्ग प्रमाण पत्र इत्यादि साथ लाएं उन्होंने कहा इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काफी संख्या में विद्यार्थी अपनी रुचि दिखा रहे हैं।