समाज को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका अहम- प्रो.रामकृष्ण
घुमारवीं महाविद्यालय में आयोजित हुई मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा एवं वार्ता
घुमारवीं । रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में संस्थाओं के विकास में मीडिया एवं मीडिया कर्मियों की भूमिका विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने की। महाविद्यालय प्रैस समिति के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों तथा विभिन्न समाचार पत्रों तथा डिजिटल मीडिया के स्थानीय के पत्रकारों ने भाग लिया। प्रैस समिति के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा, डा. रीता कुमारी ,डा. नित्तम, डा प्रवीण रणौत ने इस चर्चा में इस विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने महाविद्यालय की विकासत्मक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि यह महाविद्यालय सभी क्षेत्रों में निरन्तर विकास कर रहा है तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक पूरे समर्पण से कार्य कर रहे हैं ।
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में इस वक्त करीब 15 करोड़ रुपये के विकासात्मक करवाए जा रहे हैं जिसमें लाइब्रेरी पर एक करोड़ 33 लाख रुपए तथा कॉमर्स ब्लॉक में करीब 70 लाख रुपए उनके नवीनीकरण तथा विकासात्मक कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का विशेष रूप से धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि यह सब उनके सहयोग तथा मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है।
इसके अलावा प्राचार्य ने कहा कि हम सब उम्मीद करते हैं कि जल्द ही माहौल में सुधार हो ताकि महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उनका कहना था कि सभी चाहते हैं कि हालात सामान्य हो और बच्चे महाविद्यालय आय तथा बच्चों को शिक्षा के मामले में जितना भी नुकसान हुआ है उसकी जल्द से जल्द भरपाई की जा सके ।इस अवसर पर प्रैस समिति के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि संस्थाओं के कार्यक्रमों को समाज में पहुंचने तथा प्रभाशाली क्रियान्वयन में मीडिया की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
परिचर्चा के अनंत में सभी मीडिया समाचार समूहों तथा सम्बादाताओं का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. टी. आर.सिंह ,प्रो. प्रीत्तम लाल, डा.बच्चन सिंह,डा ज्योति प्रभा, प्रो.नीलम शर्मा, प्रो.विनोद शर्मा उपस्थित थे।