घुमारवीं (रजनीश धीमान)
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड
करोना काल में जरूरतमंदों को मदद करने और अन्य सामाजिक सरोकार के कार्य करने को लेकर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं जिला उन्ना प्रभारी रजनीश मेहता को टॉप फाइव बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड मिला है
इस पुनीत कार्य को लेकर रजनीश मेहता नई दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने स्वयं सम्मानित किया है हिमाचल से लगभग 5 बेहतरीन काम करने वाले युवा कांग्रेस नेताओं को ई स्टॉप परफॉर्मेंस की सूची में शुमार किया गया है जिसमें प्रदेश पदाधिकारी होने के नाते अकेले रजनीश मेहता को जगह मिली है और सम्मानित किया गया है इससे घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है
गौरतलब है कि करोना काल में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी ने जरूरतमंदों की मदद करने को लेकर अभियान शुरू किया था और पूरे देश की युवा कांग्रेसी कईयों को निर्देश दिए थे जिसके बाद घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता की अगुवाई में उनकी पूरी टीम जुट गई थी मेहता ने अपनी टीम सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 से ज्यादा कोविड मरीजों को दवाइयां, 4000 से ज्यादा मास्क, सेनिटाइजर , जूस, पानी की बोतलें, पी पी ई किट व लगातार 9 दिन तक अपनी अगुवाई में घुमारवीं में बचत भवन के वैक्सीनेशन केंद्र पर मार्गदर्शन ब्यूरो स्थापित करके वहां टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य किया था रजनीश मेहता ओर उनकी टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही थी कि उस समय खुद इनकी टीम ने पीपीई किट पहनकर विभिन्न विभिन्न संक्रमित परिवारों को सब्जी व फल की किटें वितरित की थी जिसको राष्ट्रीय स्तर तक सराहा गया था
राहुल गांधी से सम्मान प्राप्त करने वाले रजनीश मेहता ने कहा कि जब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के माध्यम से पता लगा कि आपको टॉप परफॉर्मर्स के सम्मान से राहुल गांधी जी सम्मानित करना चाहते हैं तो उन्हें सच में यह जानकर हैरानी होगी कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ता की मेहनत और किए गए कार्य को राहुल गांधी जैसा व्यक्तित्व भी देख और जान रहा है जिसके लिए मेहता ने राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हिमाचल प्रभारी अमरप्रीत लाली, दामन बाजवा, राष्ट्रीय सचिव जगदेव गागा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और अपनी पूरी टीम का धन्यवाद किया जिन के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया गया और आगे भी युवा कांग्रेस ऐसे ही हर कार्य को बढ़-चढ़कर किया करेगी