हम सब युवाओं को समाज के लिये कुछ अलग करना चाहिए : नवनीत गुलेरिया
घुमारवीं । रजनीश धीमान
आज ग्राम पंचायत कोठी के सोई गाँव में ग्राम वासियों द्वारा एक स्नेह मिलन कार्यक्रम किया सम्पन हुआ जिसमें गांव के लगभग 50 से 60 परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर पर समाजसेवी नवनीत गुलेरिया का रहना हुआ साथ में हरी राम शर्मा जी (राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित) व विपिन चंदेल जी (150 बार रक्तदाता) का रहना हुआ कार्यक्रम में हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन संस्थापक नवनीत गुलेरिया जी ने युवाओं को समाज में कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि समाज मे रहकर हमे समाजिक विकास के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास भी करना चाहिए। यदि आज का युवा संकल्प के तो सरकार की योजनाओं के अनुसार असंख्य लोगों को रोजगार दे सकता है परंतु हमें अपनी शिक्षा के साथ सरकार की योजनाओं पर भी विशेष अध्ययन करना चाहिए।
उन्होंने कहा की हिमालयन काढ़ा अभियान में हमने एक उदाहरण समाज को सेवा का दिया है लगभग 30000 परिवारों तक काढ़ा पहुंचाया है यदि माना जाए तो हमने घुमारवीं के लगभग 150000 लोगों तक अपना संपर्क बढ़ाया है इस अभियान में एक पंचायत, एक गांव, एक महिला मंडल, एक युवक मंडल आदि के सहयोग से इस अभियान को समाज मे बढ़ावा मिला है हमने अभी तक 40 से अधिक पंचायतों में अपना संपर्क साधा है और उस संपर्क के माध्यम से हिमालय वेलफेयर फाउंडेशन अपने आगामी अभियानों को समाज के निचले स्तर तक पहुंचाएगी ताकि हम आने वाली कोरोना की तीसरी लहर के लिए पहले से ही मानसिक रूप से तैयार हो जाएं और लोगों की सहायता करने के संकल्प को और मजबूत बनाया जा सके। कार्यक्रम में अमरनाथ शर्मा जी, भारत शर्मा जी,लेखराम चंदेल जी, विचित्र गुलेरिया व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।