घुमारवीं - रामलाल पाठक स्टेट अवार्ड से सम्मानित - क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - रामलाल पाठक स्टेट अवार्ड से सम्मानित - क़हलूर न्यूज

Views

रामलाल पाठक स्टेट अवार्ड से सम्मानित

घुमारवीं ( कुंदन रत्न )

हाल ही में बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा चुनाव क्षेत्र के घण्ढीर कस्बे में स्थित माता ख़बड़ी देवी मंदिर परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय लोकोत्सव एवं सम्मान समारोह-2021 में साहित्य एवं लोक-संस्कृति संरक्षण सम्मान प्रख्यात लोक कवि रामलाल पाठक को दिया गया । यह समारोह बिलासपुर जिले की चार अग्रणी संस्थाओं ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया था । इससे पहले भी पाठक को अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है । 

बिलासपुर जिले की निहारखन-बासला पंचायत के निहारखन-बासला (चिड़की) गांव में श्रीमती राधा देवी एवं परमानंद के घर 17 मई 1959 में जन्मे रामलाल पाठक किसी परिचय के मोहताज नहीं है । इनका संघर्षमयी जीवन लोक-संस्कृति एवं साहित्य के लिए समर्पित रहा है । ग्रामीण परिवेश की माटी में रचे-बसे श्री पाठक पहाड़ी कवि के रूप में ही ख्याति प्राप्त नहीं हैं बल्कि लोक-संस्कृति की विभिन्न विधाओं की बारीकियों को भी बखूबी जानते हैं तथा इसके संरक्षण और संबर्द्धन के लिए हमेशा सतत प्रयास करते रहे हैं । 1978 से आकाशवाणी केंद्र शिमला से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़े हैं ।

 "बिलासपुरी कायर्क्रम"में कविता पाठ व अनेक विषयों पर वार्ता प्रस्तुत कर चुके हैं । ग्रामीण युवाओं के लिए होने वाले कार्यक्रमों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं । हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला तथा हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकदमी शिमला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय साहित्यक गोष्ठियों व कवि सम्मेलनों में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर एक सौ से अधिक बार भाग लिया । 11 जुलाई से 13 जुलाई 1983 में युवा सेवाएं तथा खेल विभाग द्वारा पहली बार शिमला के गियेटी थियेटर शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय गैर-छात्र युवा समारोह में भाग लेकर कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रदेश भर में दूसरा द्वतीय पुरस्कार प्राप्त किया था । 

भारतीय भाषा संस्थान मैसूर एवं हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकदमी शिमला के सयुक्त तत्वावधान में डलहौजी में 3 जून से 17 जून 1992 तक आयोजित हिमाचली बोलियों में संज्ञा पद पर आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेकर कहलूरी बोली में व्याकरण के कुछ भाग पर काम किया । पत्रिकाओं में इनके लेख प्रमुखता से प्रकाशित होते रहते हैं । वह एक सफल पत्रकार भी रहे हैं । जिले में होने वाले स्तरीय कार्यक्रमों में करीब साढ़े तीन दशकों से निरन्तर निर्णायक की भूमिका निभाते रहे है । 

भाषा विज्ञान में भी इनकी अच्छी पकड़ है । टांकरी प्रशिक्षण के उच्चतर पाठ्यक्रम में भाग लिया है । जमनी अकदमी पानीपत हरियाणा, तरुण संंगम शिमला, हिमोत्कर्ष साहित्य परिषद ऊना, ग्रामीण विकास सभा चनावग, युवा प्रताप मंच बिलासपुर, दावीं घाटी जन-जागरण युवक मंडल कोटला आदि अनेक संस्थाओं ने सम्मानित किया है । पाठक हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी शिमला के भी गैर-सरकारी सदस्य रह चुके हैं । वर्षों तक बिलासपुर जिला संस्कृति परिषद के सदस्य रह चुके हैं । बिलासपुर के जन-जीवन पर इनके कई लेख विभिन्न पत्र-पत्रिका में छपे हैं । सहकारिता के क्षेत्र में भी इनका सराहनीय योगदान रहा है ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad