बिलासपुर - परिधि गृह के प्रांगण में “एक बूटा बेटी के नाम” के अंतर्गत आज उपायुक्त पंकज राय ने नीम का पौधा लगाया - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर - परिधि गृह के प्रांगण में “एक बूटा बेटी के नाम” के अंतर्गत आज उपायुक्त पंकज राय ने नीम का पौधा लगाया - क़हलूर न्यूज़

Views

परिधि गृह के प्रांगण में “एक बूटा बेटी के नाम” के अंतर्गत आज उपायुक्त पंकज राय ने नीम का पौधा लगाया

बिलासपुर ( कुंदन रत्न) 

उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय द्वारा परिधि गृह के प्रांगन में "एक बूटा बेटी के नाम " के अंतर्गत नीम का पौधा लगाया गया । इसके अतिरित्त महिला एवं बाल विकाग विभाग द्वारा जिला बिलासपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह का भी समापन किया गया । " विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 " का आयोजन जिले में 1 से 7 अगस्त तक प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार ने अवगत करवाया की स्तनपान एक नवजात शिशु के बड़े होने की सबसे अहम प्रक्रिया है | मां का दूध बच्चों को कई सारी बीमारियों से बचाता है साथ ही स्तनपान कराने से मां की भी रक्षा होती है । इतना ही नहीं मां को गंभीर समस्या होने का खतरा टल आता है । स्तनपान को प्रोत्साहित करने और शिशु के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर साल विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है । हर साल विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है । 

 कोविड के सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए प्रभावी गृह भ्रमण किए गए , गृह भ्रमण में - केवल स्तनपान , स्तनपान एवं पोषक आहार , और कम वजन के साथ जन्मे बच्चों की पहचान , उनका ध्यान कैसे रखना हैं , कंगारू मदर केयर , प्रसव पूर्व तैयारी एवं स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े सभी विषयों की जानकारी दी गई ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad