शिक्षकों ने चकाचक किया स्कूल परिसर
घुमारवीं( क़हलूर न्यूज़)
शहीद विजय पाल स्मारक मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में अध्यापकों ने विद्यालय परिसर की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान शुरू किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह डोगरा ने बताया कि लंबे समय तक कोविड के कारण विद्यालय के बंद रहने से बरसाती मौसम में विद्यालय परिसर में काफी मात्रा में घास और अन्य वनस्पति उग चुकी थी। इसे साफ करने के लिए विद्यालय के स्टाफ द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया।
जिसके अंतर्गत पूरे परिसर में सफाई की गई। जिससे कि 10वीं से जमा दो कक्षाओं के विद्यालय आ रहे बच्चों के लिए कोई परेशानी ना हो। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों के इस प्रयास की सराहना की है। शिक्षक बाबू लाल धर्माणी ने बताया कि जब हम अपने घरों की साफ सफाई कर सकते हैं तो विद्यालय की साफ सफाई क्यों नहीं। हमारा आधा समय विद्यालय में ही बीतता है।