9 और 10 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - विनोद गुप्ता
बिलासपुर 7 अगस्त - सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 ई. विनोद गुप्ता ने बताया कि बिजली की तारे बदलने हेतु कोग, बन्दला, चनालग तथा उसके साथ लगते स्थानों में 9 और 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में तारे डालने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल, डीसी आॅफिस, दूरदर्शन केन्द्र, अप्पर मेन मार्किट तथा उसके साथ लगते स्थानों में 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधिक रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शट्डाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर रहेगा।