रोटरी क्लब द्वारा वितरित किये फलदार पौधे
घुमारवीं( कुंदन रत्न )
रोटरी क्लब घुमारवीं की तरफ से प्रधान अनिल शर्मा और सैक्रेटरी अमित शर्मा के नेतृत्व में बारह मासी नींबू व पपीते के पौधे बांटे गए।
रोटरी क्लब के प्रधान अनिल शर्मा ने हर सदस्य को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और पौधों की महत्ता के बारे मे बताया गया। सैक्रेटरी अमित शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब घुमारवीं की यह मुहिम भारत की धरती पर कट रहे वृक्षों के कारण बिगड़ रहे वातावरण की स्थिति को संभालने का एक यत्न है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में 10 पौधे जरूर लगाने चाहिए, जिससे वातावरण का संतुलन बना रहे । कोविड 19 की महामारी दौरान जब आक्सीजन की कमी हो रही थी उस समय पर की पेड़ साथी और मित्र बन कर मानव की जिंदगी में अपना योगदान डाल रहे थे ।
बिलासपुर रोटरी क्लब से भूपेंद्र टाडू डिस्ट्रिक चेयर पर्सन ने क्लब के इस कार्य की सराहना कर अपना पूरा सहयोग भी दिया साथ ही पौधों की देखभाल करने बारे भी सुझाव दिए । इस कार्य में रोटरी की ओर से भूपेंद्र टाडू डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन, रोटेरियन रविंद्र सिंह लिली, रवि शर्मा , विनोद सोनी , सतीश सोनी,दीपक शर्मा, विकास शर्मा, विशाल सोनी, नीलाक्ष गुप्ता, विशाल कुण्डी, राकेश मेहता, राकेश सोनी, नीलम टाडू, कल्पना ,सुनीता शर्मा, सोनिया वर्मा, अनिता सोनी,सतीश मेहता,सचिन गुप्ता, शशि गौतम आदि मौजूद थे और अपना सहयोग दिया।