बैंक के बाहर जगह नहीं, सड़क पर वाहनों की पार्किंग से ट्रैफिक जाम
6 अगस्त ,भराड़ी (रजनीश धीमान )
भराड़ी बाजार में संचालित स्टेट बैंक इंडिया के बाहर बैंक के ग्राहकों द्वारा आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी करने पर सड़क पर लगने वाले जाम से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि भराड़ी बाजार में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अपनी कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण बैंक में आने वाले उपभोक्ता अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे आड़ी तिरछी खड़ी कर के घंटों अपने काम के लिए बैंकों में प्रवेश कर जाते हैं और इधर यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है ।
जबकि लोगों का आरोप है कि पुलिस विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और दिन में कई बार लगने वाले इस जाम से विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इतना ही नहीं कई बार तो सड़कों पर वाहनों को इस प्रकार खड़ा कर दिया जाता है कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
दिन भर वाहनों के इस प्रकार सड़क किनारे लगाए जाने से सड़क संकरी हो जाती हैं जिससे दिनभर ट्रैफिक जाम का सिलसिला चलता रहता है। जबकि बैंक के साथ में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भी स्थिति है जिससे सैंकड़ो बच्चों का आना जाना लगा रहता है ।और दिनभर लगने वाले इस जाम से स्कूली बच्चों का भी दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है।
दिनभर ट्रैफिक जाम के सिलसिले के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि पुलिस विभाग यह सब जानती है परंतु फिर भी बैंक को कभी यह हिदायत नहीं दी गई कि उनके यहां आने वाले सभी उपभोक्ताओं को बैंक पार्किंग की व्यवस्था करें। या फिर उपभोक्ताओं की गाड़ियों को सही तरीके से लगाने का आदेश दिया जाए। जबकि बैंक द्वारा फैलाई गई इस अव्यवस्था से पूरा दिन सड़क पर जाम लगा रहता है।जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि वह एक यातायात कर्मी बैंक के बाहर इस सड़क पर तैनात करें ताकि दिनभर लगने वाले इस जाम से छुटकारा मिल सके।
कल से ही उस स्थान पर स्थानीय पुलिस का एक यातायात कर्मी तैनात कर दिया जाएगा ताकि पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके तथा लोगों को दिन भर लगने वाले इस जाम से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।
अनिल ठाकुर (उप पुलिस अधीक्षक, घुमारवीं)