टिकेट मिले न मिले, चुनाव अवश्य लड़ूंगा : विक्रम शर्मा
कार्यकर्ताओ की अनदेखी की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मख्यमंत्री से करेगे
बूथ स्तर जाकर कार्यकर्ताओ की राय ले रहे विक्रम शर्मा
रजनीश धीमान । घुमारवीं
जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मियां भी रफ्तार पकड़ रही है । जिला बिलासपुर के झंडूता के बाद अब घुमारवीं भाजपा में भी कार्यकर्ताओ की अनदेखी व बगावत के शुर रफ्तार पकड़ने लगे है । घुमारवीं में विक्रम शर्मा बूथ स्तर पर जाकर सभी कार्यकर्ताओं से मिल रहे है और आगामी चुनाव की रणनीति बनाने में जुट चुके है ।
विक्रम शर्मा ने घुमारवीं से विधायक व मंत्री राजेन्द्र गर्ग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इन पर कार्यकर्ताओ की अनदेखी के आरोप लगाए है । इससे पहले धूमल सरकार में विक्रम शर्मा खादी बोर्ड के निदेशक व पार्टी के विभिन्न पदों पर भी रह चुके है ।
भाजपा के पुराने वरिष्ठ कार्यर्ताओं की जो अनदेखी की जा रही है उसे कतई बर्दास्त नही किया जाएगा, कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव होती है और कार्यकर्ता के बिना पार्टी शून्य के बराबर है ये बात घुमारवीं से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विक्रम शर्मा ने कहते हुए कहा कि अगर पार्टी इसी तरह कार्यकर्ताओ की अनदेखी करती रही तो एक दिन ऐसा आएगा कि घुमारवीं में कार्यकर्ता ढूंढ कर भी नही मिलेंगे ।
विक्रम शर्मा ने कहा कि मै विद्यार्थी जीवन से ही पार्टी के कार्य मे तन मन से लगा हु । पीछे दो बार टिकेट न मिलने पर भी हमने भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह ईमानदारी से काम कर भाजपा के प्रत्यासी को आज तक के रिकॉर्ड वोटो से जिताने का काम किया है लेकिन अब जब भाजपा की सरकार बनी है तो घुमारवीं भाजपा द्वारा हम जैसे सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ।
मै पिछले 25 वर्षों से भाजपा के साथ काम कर रहा हु और घुमारवीं युवा मोर्चा , जिला मीडिया सहप्रभारी, प्रदेश समिति सदस्य और धूमल सरकार में खादी बोर्ड के निदेशक पद पर रह हु लेकिन अब न प्रदेश में, न जिला में, न मंडल में मुझे कोई जिमेदारी दी गई है और मुझे लगता है कि कही मेरी प्राथमिक सदस्य भी कही रद न कर दी हो जिसकी शिकायत अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की जाएगी ।
अगर भाजपा इस बार मुझे टिकेट नही देती है तो इस बार अन्य विकल्प का रास्ता चुना जाएगा यही घुमारवीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की मांग है । क्योंकि इस समय घुमारवीं भाजपा कार्यकर्ता का मनोबल टूट चुका है और वो स्थानीय नेतृत्व से खफा है । : विक्रम शर्मा