हि. प्र. विश्वविद्यालय की समिति द्वारा घुमारवीं का महाविद्यालय का निरीक्षण
प्रो.श्यामलाल कौशल ने किया कुलपति का प्रतिनिधित्व
घुमारवीं । रजनीश धीमान
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से सम्बद्ध महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की जांच तथा आकलन करने के लिए विश्वविद्यालय शिमला से एक उच्च स्तरीय संबद्धता समिति ने स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं का निरीक्षण किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रो. श्यामलाल कौशल के नेतृत्व में बारह प्राध्यापकों ने महाविद्यालय की सभी विभागों में प्रदान की जा रही शैक्षिक सुविधाओं तथा मूलभूत सुविधाओं एवं विभिन्न विषयों में शिक्षकों का जायजा लिया।
इनमें कला स्नातक, बीएससी स्नातक, बीकॉम स्नातक, बीए शिक्षा, बीबीए,बीसीए, राजनीतिक विज्ञान, कॉमर्स,रासायनिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, तथा गणित विभागों के स्नातकोत्तर विभागों का निरीक्षण किया। इस दल में प्रो. श्यामलाल कौशल ,प्रो. पीसी शर्मा डॉ. सुरेश कुमार, डॉ.राजकुमार सिंह डॉ. राजकुमार जगोता,डॉ. चमनलाल बंगा डॉ. सुनील मनकोटिया, डॉ. योगराज डॉ. रमेश चंद ठाकुर डॉ.अमित सहगल डॉ.हरविंदर बनियाल शामिल थे। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीना वासुदेवा ने शिक्षा निदेशक का प्रतिनिधित्व किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण इस संबद्धता समिति के संयोजक तथा सभी सदस्यों का महाविद्यालय में पधारने पर स्वागत किया तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक टी.आर.सिंह प्रो. प्रीतम लाल, डॉ.प्रवीण रणौत,डा. ज्योति प्रभा, प्रो.बच्चन सिंह, प्रो. सुरेश शर्मा, डॉ.नित्तम चंदेल प्रो.विनोद शर्मा तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे