हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक भराड़ी शाखा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से गांव भपराल में मनाया एक दिवसीय वित्तीय सहायता दिवस - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक भराड़ी शाखा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से गांव भपराल में मनाया एक दिवसीय वित्तीय सहायता दिवस - क़हलूर न्यूज़

Views

 भराड़ी।रजनीश धीमान

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक भराड़ी शाखा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत भपराल के अंतर्गत गांव भपराल में एकदिवसीय वित्तीय सहायता दिवस मनाया गया।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत की 75 वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाना व लोगों को बैंकिंग संबंधी जानकारी देना था। आज के शिविर में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा बराड़ी के सहायक प्रबंधक प्रदीप कुमार ने लोगों को बैंकिंग आधार लिंक केंद्र ,अवांछित कॉल करने वालों से सावधान रहने हेतु लोगों को प्रेरित किया तथा बैंक से लोन संबंधित जानकारी भी दी गई।

 इसके अलावा सहायक प्रबंधक ने मौजूद लोगों को बताया कि कैसे आम लोग बैंक की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंक के द्वारा चलाई गई विभिन्न ऋण और जमा योजनाओं के बारे में भी लोगों को को अवगत करवाया गया साथ में एटीएम यूपीआई एप्स तथा ऑनलाइन पैसा एक खाते से दूसरे खाते में कैसे भेजते हैं इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि डिजिटल बैंकिग के माध्यम से घर बैठे पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। और यह बहुत आसान है। 

उन्होंने कहा कि अपना एटीएम पासवर्ड किसी के साथ सांझा न करें। इस दौरान बैंक कर्मियों ने डिजिटल वितीय धोखाधड़ी के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई फोन करके एटीएम का पासवर्ड मांगे तो न दें। तथा बैंक से पैसे निकलवाते व जमा करवाते समय बैंक की कॉपी में दर्ज जरूर करवाएं । इस दौरान लोगों को पेंशन व अन्य सामाजिक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आज के इस शिविर में बैंक सहायक राजेश, नंदलाल, प्रकाश चंद, सनी कुमार, तथा ग्राम पंचायत की महिला मंडल के सदस्यों के अलावा स्व सहायता समूह सहित करीब 40 लोगों ने भाग लिया
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad