घुमारवीं के ITBP जवान विशाल चंदेल का गाना "STOP DURG STOP CHITTA 5 सितम्बर को " fauji rapper यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज़
घुमारवीं- रजनीश धीमान
आजकल नशे की लत देश के नौजवानों को बर्बाद करती जा रही है ।इसके कारण उनके अंदर की नैतिकता भी लुप्त हो रही है। कितने ही परिवारों के चिराग नशे की आग में जलकर भस्म हो रहे हैं। इसे जड़ से खत्म करने के लिए और नौजवानों तथा आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने के लिए जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं गांव भदरोग में जन्मे विशाल चंदेल अपना एक नया रैप सांग लेकर आ रहे हैं।
वैसे तो विशाल आइटीबीपी में कार्यरत है लेकिन गानों तथा रेप का उन्हें बचपन से ही शौक रहा है इससे पहले भी वह यूट्यूब पर अपने रैप सांग लांच कर चुके हैं। तथा उनके रैप हर बार समाज में फैली कुरीतियों पर वार करने के लिए बनाए गए होते हैं ।लेकिन इस बार विशाल चंदेल अपने इस नए रैप से देश के नौजवानों तथा आने वाली पीढ़ियों को चिट्टे जैसी खतरनाक नसे से बचाने के लिए तथा उन्हें जागरूक करने जा रहे हैं।
जिसे वह 5 सितंबर को यूट्यूब पर लांच करने जा रहे हैं ।इस गाने के माध्यम से उन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि नशा हर तरह से सेहत के लिए हानिकारक है ।गायक विशाल चंदेल ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा और सोच का सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करें तथा नशे से दूर रहें ।विशाल चंदेल ने बताया कि उन्होंने अलग सोच के साथ या गाना बनाया है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस खतरनाक तथा दूर रहे उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग इस गाने को पसंद करेंगे तथा यह गाना युवाओं की सोच बदलने के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा।
इस गाने में उनके साथ हिमाचल के प्रसिद्ध और पहाड़ी मुंडा ( श्याम अनुज)के नाम से मशहूर ,हैरी, विवेक वेला, अभि राणा भी उनका साथ दे रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने विभिन्न संस्थानों में जा कर के अपने इस रेप से अवगत करवा कर तथा उनसे रूबरू मिलकर भी नशे से दूर रहने की अपील की है।