बिलासपुर - जेजवी बल्ली मरेटा गांव की सड़क विवादों में उलझी - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं ( क़हलूर न्यूज़)
झंडूता उपमंडल के तहत आने वाली जेजवीं पंचायत में एक परिवार ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर जबरदस्ती उनकी जमीन से सड़क निकालने के आरोप लगाए हैं। परिवार की महिला जो मौजूदा बीडीसी मेम्बर भी हैं उन्होंने पुलिस पर भी जबरदस्ती करने के आरोप लगाते हुए मामले की छानबीन करने की गुहार लगाई है।
बीडीसी सदस्य सरोज ने बताया कि जेजवीं से नरेता के लिए पैदल रास्ता है। और उनकी जमीन से होकर जाने वाले इस रास्ते पर अब सड़क बनाने की कोशिश की जा रही है। महिला के अनुशार इस जमीन पर सड़क या कोई कार्य न करने के लिए कोर्ट का स्टे आर्डर है लेकिन विभागीय अधिकारी जबरदस्ती उनकी जमीन से सड़क निकालने का कार्य कर रहे हैं।
सरोज ने बताया कि जब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है तो फैसला आने तक का इंतजार विभाग क्यों नही कर रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए। और काम करना शुरू कर दिया जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ
अभद्र व्यबहार किया गया। महिला के अनुशार स्टे ऑर्डर की कॉपी विभागीय अधिकारियों को दी गई है ओर आजकल उसके पति भी घर पर नही हैं तो अकेली महिलाओं के घर में रहते जबरदस्ती सड़क निकालने का कार्य क्यों किया जा रहा है।
वही ग्राम पंचायत प्रधान जेजवी रीना देवी ने बताया कि इस सड़क का काम पिछले कई वर्षों से चला हुआ है और यह सड़क लगभग तीन-चार गांव को आपस में जोड़ती है और इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा चुके हैं । बीच सड़क पर अधिकांश भाग सोलिंग भी की जा चुकी है व सात पुलिया भी बनाई जा चुकी हैं ।
उधर इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता दीपक सुरेली ने कहा कि मुख्य सड़क से जो रास्ता नरेता के लिए है वहां पर कोई राहगीर न गिरे या कोई अनहोनी न हो इसके लिए विभागीय सड़क पर जाला रखा गया है। वह भी विभागीय जमीन रकेह गया है। बाकी जब तक कोर्ट का फैसला नही आता है कोई काम वहां नही होगा।