अज्ञात लोगों ने तोड़ी शिलान्यास पट्टिका
घुमारवीं(रजनीश धीमान )
पुलिस थाना घुमारवीं की ग्राम पंचायत मोरसिंघी में अज्ञात लोगों द्वारा शिलान्यास पट्टिका तोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव कसोहल में पिछले वीरवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन के भूमि पूजन की शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है
। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने घुमारवीं पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र कसोहल में कार्यरत इंचार्ज मधुबाला जब सुबह उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो उन्होंने पाया कि वहां पर वीरवार को विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा भूमि पूजन के उपलक्ष पर लगाई गई शिलान्यास पट्टिका को अज्ञात
लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है।
पुलिस ने भी खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं की शिकायत पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।