घुमारवीं शहर में फुटपाथ पर बढ़ता जा रहा अतिक्रमण
घुमारवीं (रजनीश धीमान )
घुमारवीं शहर में फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिस के कारण शहर की सड़कें सिकुड़ती जा रही है।शहर के बीचों बीच बने फुटपाथ पर कई दुकानदार अपना सामान सड़क किनारे तक सजा देते है। जिससे पैदल चलने वालों को तो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उसके साथ साथ सड़क पर भी जाम की सिथति बनी रहती है।नगर परिषद के पदाधिकारी अतिक्रमणकारियों के आगे बेबस है।
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर परिषद के पदाधिकारी दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत देते है पर दुकानदार उन हिदायतों को नजरअंदाज कर देते हैं।ऊपर से शहर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण पूरे शहर में सड़क किनारे गाड़ियों का हुजूम लगने से जाम की स्थिति बनी रहती है।ऊपर से स्कूलों के खुलने से तो स्थिति और भी विकट हो गई है।फुटपाथ पर किये अतिक्रमण के कारण बच्चों को सड़क पर चलना पड रहा है।
और इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभी तक नगर परिषद कोई भी ठोस कदम नही उठा पाई है।
अतिक्रमण के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर दिन लोग अपने काम के सिलसिले में घुमारवीं शहर में आते है। लेकिन यहां की व्यवस्था से हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण राहीगर और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिससे राहिगीरों को फुटपाथ की बजाए सड़क पर चलना पड़ता है। जिससे हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। शहर में दिनभर सड़क किनारे वाहन खड़े रहते है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।
वही नगर परिषद की अध्यक्षा रीता सहगल ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को हिदायत दे दी गई है। अभी तक जिन दुकानदारों ने अपना सामान सड़क और फुटपाथ पर से सामान नही हटाया है उनको नगर परिषद द्वारा नोटिस भेजा जाएगा।