जिला में 3 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके
बिलासपुर 2 अगस्त -(रजनीश धीमान )
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 3 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।.
उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता, तलाई, उप स्वास्थ्य केन्द्र धानी में कोविड रोधी टीके लगेंगे।
इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, हरलोग, कुठेड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तल्याणा, दधोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र टकरेडा, मैहरण, तडोन में वैक्सिन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एसीसी बरमाणा, एम्स कोठीपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वाहन, मलोखर, नम्होल, मण्डी मणवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सलनु, तरेड़, बामटा, मानर, बौट कसोल, लैहडी सरेल, माकडी, मजारी में भी कोविड टीके लगेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा (बाल) में केवल 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का तथा 45 आयु वर्ग के उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा