राजनीति से कुंठित मानसिकता के लोग,जनता को मनगढ़ंत बातें करके बरगलाने का प्रयास कर रहे है :राजेन्द्र गर्गग
14 अगस्त भराड़ी ,रजनीश धीमान
उप तहसील कार्यालय भराड़ी के भवन निर्माण को लेकर आयोजित धरने प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कुछ लोग जनता को मनगढ़ंत बातें करके बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग राजनीति से कुंठित मानसिकता के लोग हैं। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि उप तहसील भवन निर्माण के लिए अभी तक जगह का चयन नहीं हो पाया है। जगह के लिए लोगों में आम सहमति नहीं बन पा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहमति के अनुरूप ही भवन का निर्माण होगा। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 की विधायक प्राथमिकता में भवन निर्माण के कार्य को डाला गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थों के चलते लोगों को गुमराह करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इस क्षेत्र के लोग इन स्वार्थी लोगों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भराड़ी में बहुउद्देशीय भवन का भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकासात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दधोल से वाया भराड़ी-लदरौर सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। इस कार्य पर कुल 82 करोड़ पर खर्च किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को पाठशालाओं में विद्या ग्रहण करने के लिए अनुकूल वातावरण मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के भवन के पर लगभग ढाई करोड रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए नई योजना तैयार हो रही है। यह पेयजल योजना अगले वर्ष जनता को समर्पित कर दी जाएगी।
यह पेयजल योजना सतलुज नदी के किनारे बन रही है। इस पेयजलजल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।