भराड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह -क़हलूर न्यूज़
15 अगस्त भराड़ी, रजनीश धीमान
भराड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह । ग्रमीणों ने राष्ट्रीय गान के बाद अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मिठाइयों का वितरण व ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर दूनी चन्द,मदन लाल,रमेश कुमार, शयाम लाल,राजिंदर कुमार,अशोक कुमार,विनय,जीत,अशोक कुमार ,पंकज शर्मा, जुदया देवी, कमलेष कुमारी,प्रकाश कश्यप, सरोज कुमारी,मीना, ,मीना,अक्षय कुमार उपस्थित रहे ।