जिला बिलासपुर में 14 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके- क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

जिला बिलासपुर में 14 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके- क़हलूर न्यूज

Views

जिला में 14 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर 13 अगस्त - उपायुक्त पंकज राय ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 14 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 14 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, कपाहडा, गाह, पनौल, मरोतन, बुहड़, कलोल, ग्राम पंचायत डमली, भगेड, अवारी, नंद नगराओं, डूडियां, बलोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कोसरिया, घारण, घडीर, मन्नहन, बडगांव, छुमान, औहर, उप स्वास्थ्य केन्द्र मलांगन, रहियां, समोह, करलोटी, कोटलु ब्रहमना, बाला, भड़ोलीकलां, नगयार, दसलेहडा, डाहड, बल्हीमलेटा, गलडा, सुन्हनी, बैहना जट्टां, अंागनबाडी सैंटर घारण, खैरियां, भराडी, 

नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुशानल, बप्याड, लहरीसरेल, बडूशाहानी, मेहरीकाथला, तल्याना, कुहमझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र मल्यावर, डंगार, चुराडी, ननावां, बाडी चैक, कंज्यांन, लेठावीं, पटेर, टकरेडा, कसोल, नशवाल, सलौह, त्यूनखास, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एम्स कोठीपुरा कनस्ट्रक्सन साईट, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र सोलग, कंदरौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर, राजपुरा, नम्होल, भजुन, बागीसुंगल, मंडी भराडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरणु, कुड्डी, शिडा, बंदला, टेपरा, कल्लर, चांदपुर-1, तरेड, बामटा, सलनु, बैरी, दयोली, कोठीपुरा, धारटटोह, निचली भटेड, बीडीटीस बरमाणा, एनटीपीसी जमथल, एसीसी बरमाणा, आंगनबाडी सैंटर जामली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला करोटी में कोविड रोधी टीके लगेंगे।

इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य घवांडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहन, बैहल, तरसुह, सलोआ, टोबा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जकातखाना, सम्लेटू, नागे ठाकुर, एसएनडीजी मकडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र टरवाड, ज्यौरखास, तम्बोल, लखनु, दबट मजारी, थानाकोलियां, मलेटा, नकराना, मंडयाली, लैहडी में भी वैक्सिन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों का तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर टीकाकरण होगा।
.0.
उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 233839 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 220398 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13108 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 322 सैंपल की रिपोर्ट आना वाकी है तथा 12856 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चूके हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 332364 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 52805 लोगों को पहली डोज तथा 37218 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष तक के 71035 लोगों को पहली डोज व 53160 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 117023 लोगों को पहली डोज व 1123 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।
.0.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad