जिला बिलासपुर में 17 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

जिला बिलासपुर में 17 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके - क़हलूर न्यूज़

Views

जिला में 17 अगस्त को भी लगेंगे कोविड रोधी टीके

बिलासपुर 16 अगस्त - उपायुक्त पंकज राय ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 17 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को नागरिक चिकित्सालय बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जड्डू, उप स्वास्थ्य केन्द्र धनी, ऋषिकेश, नखलेडा, छत, बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाड़ी, मझेडवीं, बाड़ी चैक, लेठावीं, महरान, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एम्स कोठीपुरा, आयुवेर्दिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदरौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छडोल, नम्होल, राजपुरा, सलोआ, बागीसुंगल, बीडीटीएस बरमाणा, उप स्वास्थ्य केन्द्र चांदपुर-2, चांदपुर-1, तरेड़, बामटा, धारटटोह, निचली भटेड, डोल्ला, माकड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, महेल्ला में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों का तथा 45 वर्ष से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में किया जाएगा।
.0.
उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 237945 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैव जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 224697 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13199 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटीव आई है तथा 40 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और 12890 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 348526 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 53569 लोगों को पहली डोज तथा 37868 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

इसके अतिरिक्त 45 से 59 वर्ष तक के 72801 लोगों को पहली डोज व 55112 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 वर्ष के 127371 लोगों को पहली डोज व 1805 लोगों दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad