15 अगस्त से पहले अपना टीकाकरण करवाएं
बिलासपुर 10 अगस्त -( क़हलूर न्यूज़)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान जिला में बडी अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है। टीकाकरण के इस अभियान को और गति देने के लिये सरकार ने क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम (एक्टिव केस फाइडिंग) को 15 अगस्त तक रोक दिया है। स्वास्थ्य विभाग सरकार के अदेशानुसार 15 अगस्त तक प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान चला रहा है।
उन्होंने सभी लाभार्थी से आग्रह किया कि वे 15 अगस्त से पहले अपने नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान, टीकाकरण केन्द्रों में जाकर अपना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।