घुमारवीं - सीर खड्ड किनारे बनी डंपिंग साइट कर रही कई पेयजल योजनाओ को दूषित - क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - सीर खड्ड किनारे बनी डंपिंग साइट कर रही कई पेयजल योजनाओ को दूषित - क़हलूर न्यूज

Views

सीर खड्ड किनारे बनी डंपिंग साइट कर रही कई पेयजल योजनाओ को दूषित

घुमारवीं । रजनीश धीमान

एक तरफ तो प्रदेश भर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हिमाचल स्वच्छ अभियान मनाने की शुरुआत हो चुकी है। परंतु दूसरी तरफ घुमारवीं नगर को साफ सुथरा रखने की कवायद दम तोड़ गई है मेला ग्राउंड में लगे कूड़े के ढेर बता रहे हैं कि इसे साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी जिन पर है वह पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। घुमारवीं में उपमंडलीय अधिकारी के कार्यालय के ठीक नीचे मेला ग्राउंड को काफी साल पहले से ही डंपिंग साइट बना दिया गया था। लेकिन उसके बाद नगर परिषद में नवनिर्वाचित कमेटी द्वारा इसे उठाने की कवायद शुरू की गई। लेकिन वह व्यवस्था भी मात्र 3 महीनों में ही दम तोड़ती नजर आ रही है ।

वहां पर फिर से लगे कूड़े के ढेर स्वच्छता अभियान को धत्ता बता रहे हैं । ज्ञात रहे कि शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कलस्टर स्तर पर सूखा हुआ गीला कूड़ा वाहनों के माध्यम से अलग-अलग उठाया जा रहा है जिससे घुमारवीं शहर को साफ सुथरा दिखाई देता है ।लेकिन शहर के साथ बहती और पूरे उपमंडल के लोगों के लिए जीवन रेखा कही जाने वाली सीर खड्ड के किनारे उसी सूखे कूड़े के ढेर लगाए जा रहे हैं जिससे बरसात में बारिश की वजह से पानी कूड़े से रिस रिस कर साथ बहती पेयजल सकीमो में मिल रहा है।

 जिससे सारी गंदगी खड्ड में लगी पेयजल स्कीमों में फैल रही है जिससे बरसात के दिनों में बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है क्योंकि बाद में यही दूषित पानी लोगों के घरों में सप्लाई किया जाता है कभी ग्रीष्म उत्सव मेला ग्राउंड पर बनाई गई इस अस्थाई डंपिंग साइट को आज भी साफ नही किया जा सका है। जबकि यहीं पर लाखों रुपए खर्च करके मुक्तिधाम का निर्माण भी किया गया है जहां पर पूरे इलाके के लोग अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठे होते हैं। 

जबकि घुमारवीं का कूड़ा संयंत्र केंद्र पहले राजनीति की भेंट चढ़ चुका है और नगर परिषद घुमारवीं की नवनिर्वाचित कमेटी का प्रयास भी फिलहाल सफल होते नजर नही आ रहे है। और न ही घुमारवीं के लोगों को कूड़े की इस समस्या से जल्द ही निजात मिलने के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि प्रशासन तथा नगर परिषद आधा दर्जन साइटों का निरीक्षण कर चुकी है। लेकिन कोई भी बात सिरे नहीं चढ़ी है।


सिर खड्ड पर घुमारवीं से सुनहानी तक कई जगहों पर पेयजल स्कीमें बनाई गई है इस डंपिंग साइट की वजह से इन स्कीमों से लिफ्ट होने वाला पानी भी दूषित हो रहा है । जिसकी कई बार पंचायत प्रतिनिधि व गांव के लोग शिकायत भी कर चुके है । 

नगर परिषद घुमारवीं से कूड़ा पिंजौर स्थित एक कंपनी को लगातार भेजा जा रहा है लेकिन कोरोना के चलते कंपनी की तरफ से तीन या चार दिन बाद गाड़ी कूड़ा ले जाने आती है इसलिए यहां पर पूरा इकट्ठा हो रहा है। जहां तक बारिश के दिनों में कूड़े से पानी रिस करके खड्ड में मिलने की बात है तो इस बारे में जल्द ही फैसला लेकर इस स्थान को बदल दिया जाएगा। -----रीता सहगल (नगर परिषद अध्यक्ष घुमारवीं)

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad