घुमारवीं - 12 अगस्त को बन्द रहेगा घुमारवीं तहसील कार्यालय -क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - 12 अगस्त को बन्द रहेगा घुमारवीं तहसील कार्यालय -क़हलूर न्यूज़

Views

11 अगस्त को बन्द रहेगा घुमारवीं तहसील कार्यालय

घुमारवीं । रजनीश धीमान

घुमारवीं तहसील कार्यालय में कर्मचारी कोरोना संक्रमित आने से 12 अगस्त को कार्यालय बन्द रहेगा ।
  
एस.डी.एम. घुमारवीं राजीव ठाकूर ने बताया कि
इनकी कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील कार्यालय को बंद कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय 13 अगस्त 2021 को खुलेगा।

 उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा - निर्देशों का पालन करने की अपील की है और कहा कि दिन प्रतिदिन कोविड -19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है । सावधानी से ही इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है । उन्होंने लोगों से मास्क पहनने , दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad