भराड़ी - खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने सलाओं पंचायत के वोणी गांव सड़क व सामुदायिक सेड का किया लोकार्पण- क़हलूर न्यूज
रजनीश धीमान- भराड़ी
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने सलाओं पंचायत के वोणी गांव सड़क व सामुदायिक सेड का लोकार्पण किया । गांव के लोगों को 40 साल बाद सड़क सुबिधा मिलने से महिलाओं ने इस मौके लोक गीत गाकर खुशी जताई। इस दौरान लोगों ने गांव में वाहन पहुंचने पर नाच गाकर पटाखे फोड़कर मंत्री का स्वागत किया।
इसके अलावा खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने ढलयाणी गांव के लोगों के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित 18 लाख रुपये की लागत के निर्मित जल भंडारण टैंक व लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने वाली स्कीम का लोकार्पण भी किया गया। इस टैंक के निर्माण से ढलयाणी गांव के करीब 150 परिवारों को पेयजल सुबिधा उपलब्ध होगी।
क्षेत्र की महिलाओं ने इस अवसर पर लोक गीत गाकर मंत्री का आभार जताया। लोगों को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र गर्ग ने कहा सरकार आमजन के विकास कार्यों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। आज हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। पेयजल की आपूर्ति गांव गांव तक सुचारू रूप से की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर परिवार को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
गर्ग ने कहा आज कोरोना के कारण हर वर्ग झूझ रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार हर वर्ग का ख्याल रखते हुए हर वर्ग को राहत दे रही है। प्रधानमंत्री गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करवा रहे हैं। स्वास्थ्य , शिक्षा के लिए प्राथमिकता के तौर पर जयराम सरकार काम कर रही है।