कसोहल और कुलवाड़ी में खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें, आवेदन 31 तक
बिलासपुर 7 जुलाई - रजनीश धीमान
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला में उचित मूल्य की दो नई दुकानें खोली जानी हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इन दुकानों के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक विजेंद्र सिंह पठानियां ने बताया कि ग्राम पंचायत मोरसिंघी के वार्ड नंबर-7 गांव कसोहल और ग्राम पंचायत मैहरी-काथला के वार्ड नंबर-1 गांव कुलवाडी में उचित मूल्य की नई दुकानें खोली जाएंगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक विजेंद्र सिंह पठानियां ने बताया कि ग्राम पंचायत मोरसिंघी के वार्ड नंबर-7 गांव कसोहल और ग्राम पंचायत मैहरी-काथला के वार्ड नंबर-1 गांव कुलवाडी में उचित मूल्य की नई दुकानें खोली जाएंगी।
ये दुकानें चलाने के इच्छुक लोग 31 जुलाई तक जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला नियंत्रक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसे विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदक को फार्म-ए पर अपना बायोडाटा और सभी आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संलग्न करने हांेगी। आवेदन पत्र के साथ दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का सत्यापित प्रमाण पत्र, संबंधित वार्ड का प्रमाण जोकि पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो, बीपीएल, ओबीसी, एससी, एसटी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रति सलंग्न करनी होंगी।
जिला नियंत्रक ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थाएं जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायक समूह, सहकारी सभा तथा महिलाओं के समूह को दी जाएगी। दूसरी प्राथमिकता एकल महिला, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक या शिक्षित बेरोजगार को दी जाएगी। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
