घुमारवीं - मिनर्वा के 30 छात्रों ने हासिल किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक-11 बच्चों के 700 में से 695 से अधिक अंक - क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - मिनर्वा के 30 छात्रों ने हासिल किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक-11 बच्चों के 700 में से 695 से अधिक अंक - क़हलूर न्यूज

Views

मिनर्वा के 30 छात्रों ने हासिल किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक
-11 बच्चों के 700 में से 695 से अधिक अंक

घुमारवीं (मोनिका शामा)

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के छात्रों ने एक बार फिर चमक बिखेरी है। स्कूल के 30 छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। हलांकि अभी तक मेरिट लिस्ट के लिए विद्यार्थियों को इंतजार करना पड़ेगा। छात्रों के इस प्रदर्शन से स्कूल व परिजनों में खुशी का माहौल है।


स्कूल के प्रिंसिपल प्रवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार स्कूल में 30 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। जबकि 11 बच्चों ने 700 में से 695 से अधिक अंक प्राप्त के स्कूल का नाम रोशन किया है। 30 छात्रों संभव, शिवम डोगरा, सुप्रया, अदिति शर्मा, आयुषी शर्मा, सौम्य चंदेल, आरूही शर्मा, तम्मना, एंजल शर्मा, शिवांश, सुजल शर्मा, स्नेहा, शुभम वर्मा, अभय चैहान, मेहक शर्मा, शुभम कुमार शर्मा, सरगम शर्मा, पार्थ ठाकुर, दीपाली नेगी, शालिनी, श्रेय शर्मा, केशव चंदेल, कर्तिका, पलक वर्मा, यश्तिा चंदेल, अर्नव, जतिन चड्डा, जाहान्वी वशिष्ठ, प्रियंका, कनिष्क शर्मा ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि 11 बच्चों ने 700 में से 695 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 

699 अंक हासिल करने वाले घुमारवीं के संभव गुप्ता ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। इसके अलावा शिवम डोगरा ने 699, आयुषी ने 698, सौम्य चंदेल ने 698, तमन्ना ने 697, आरोही शर्मा 697, शिवांश ने 696 अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी बच्चों का मानना है कि कोरोना कॉल के इस संकट के समय में स्कूल के अध्यापकों ने ऑनलाइन स्टडी करवा कर उनका बेहतरीन सहयोग दिया है। बच्चों का यह भी कहना है कि भविष्य में यदि शीघ्र ही फिजिकल कक्षाएं शुरू हो जाती हैं हमें अपने विषय समझने में आसानी हो जाएगी।  

स्कूल के 30 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा स्कूल का परिक्षा परिणाम सराहनीय है। इसके लिए बच्चे, परिजन व अध्यापक बधाई के पात्र हैं। बच्चों का भविष्य उज्जवल हो यही कामना है।----परवेश चंदेल, प्रिंसीपल मिनर्वा स्कूल घुमारवीं

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad